त्रिवेणीगंज में उच्चकों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाए अठाईस हजार रुपया

0
391
- Advertisement -

अक्षय कुमार

कोसी की आस@ त्रिवेणीगंज,सुपौल।

- Advertisement -

इन दिनों बाजार में उच्चकों व चोरों का आतंक बढ़ गया है। ऐसे असामाजिक तत्वों की नजरें खास कर उन लोगों पर रहती है, जो बैंक से पैसा निकालते हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े त्रिवेणीगंज बाजार के संगम स्थली के नाम से जाने वाले दुर्गा मंदिर चौक स्थित एनएच 327 ई पर स्टेंट बैंक के सामने ने एक बाइक की डिक्की से अठाईस हजार रुपये उड़ा दिए। डिक्की खुली होने के कारण बाइक मालिक को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने इसकी सूचना थाने पहुँचकर पुलिस को दी। जिसके बाद थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार जदिया थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी निवासी अशोक साह पत्नी गुंजन देवी के साथ किसी आवश्यक कार्य के लिए स्टेट बैंक के खाते से 28000 हजार रुपये की निकासी कर रुपये को अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया और एसबीआई के समीप स्थित कपड़ा दुकान में पत्नी के लिए कपड़ा खरीदने लगे। कुछ ही मिनटों पर जब वह अपनी बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि उनके बाइक की डिक्की खुली हुई है। यह देख उनके होश उड़ गए।

डिक्की में रखे अठाईस हजार रुपये गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना थाने को दी। बताया जाता हैं कि पीड़ित एसबीआई मुख्य शाखा में करेंट एकाउंट होल्डर हैं। घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जाता हैं कि मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपये निकालने वाला गिरोह त्रिवेणीगंज में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है। स्थानीय पुलिस भी इस उचक्कों पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहा है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह दिनदहाड़े बेलगाम अपराधियों ने एक साथ दो छिनतई घटना की अंजाम दिया था l

- Advertisement -