रिपोर्ट:-सोनू आलम/ त्रिवेणीगंज (सुपौल)
त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के बाजार स्थित धर्मशाला के प्रांगण में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक की, जिसमें कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह किया गया। साथ ही 21-06-19 को होनेवाली अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप-रेखा पर विचार विमर्श किया।
प्रखंड संयोजक मनीष अग्रवाल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि 21-06-19 को होनेवाली अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना है। साथ ही अधिकांश लोग इस कार्यक्रम में भाग लें, इसके लिए हमसबको प्रयास करना है, ताकि आम जनमानस में योग की उपयोगिता के बारे में जागरूकता लाई जा सके।
उक्त कार्यक्रम में हरेराम मंडल, बसन्त कुमार शर्मा, सिकन्दर साह, राज कुमार पंडित, अशोक शर्मा, चन्द्र प्रकाश, राहुल पंसारी, उमेश कुमार, रंजीत कुमार, सपन कुमार सिंध, भिखो रजक, गोपाल उपाध्याय, उमेश कुमार भगत, गणेश भारत, भूषण दिवाकर, इंद्रभूषण मंडल, विशाल कुमार1 आदि मौजूद थे।