एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आस्थावान श्रद्धालुओं द्वारा घर आंगन और छत पर वैकल्पिक तालाब बनाकर चैती छठ पर्व मनाया गया। चार दिवसीय महापर्व चैती छठ में अभी ऐसा ही झलक देखने को मिल रहा है। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है। इस विकट परिस्थिति में भी श्रद्धालुओ के भक्ति में कोई कमी देखने को नहीं मिली।
सोमवार को चैत्र शुक्ल षष्ठी को सर्वार्थ सिद्धि योग में अस्ताचलगामी सूर्य देवता को पहला अर्घ्य शाम के समय में दिया गया। जबकि आज मंगलवार को द्विपुष्कर योग में उदीयमान सूर्य को दूध और जल से अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया गया। इस समय जहाँ पूरे देश में लॉक डाउन है, लोगों का घरों से निकालना मना है। लेकिन इससे व्रतियों के भक्ति में कोई कमी नहीं आई है। छठ घाट मना तो श्रद्धालु अपने घरों में ही छठ पूजा किया।