सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित बभनगमा पंचायत के लालपट्टी वार्ड नं0 15 के विनोद कुमार, जो सुपौल ITI कार्यालय के परिचारी हैं और मीणा कुमारी जो आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका हैं की सुपुत्री शिल्पी ज्योति जो 9वीं कक्षा की छात्रा है, ने विज्ञान प्रदर्शनी में बाजी मारकर अपने परिवार के साथ-साथ शिक्षक और विद्यालय का नाम रौशन किया है। साथ ही सुपौल जिले का भी गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।
शिल्पी ज्योति का विज्ञान प्रदर्शनी SCERT में -20-12-18-में सलेक्शन किया गया था, जिसमें-21-12-18-में शिक्षा मंत्री कृष्ण नन्दन वर्मा के द्वारा एवार्ड से नवाजा गया था। शिल्पी ज्योति +2 L,N,L,N, बालिका उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के 9वीं क्लास की छात्रा है। शिल्पी ज्योति का NCERT नई दिल्ली के द्वारा सलेक्शन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर में विज्ञान प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका समय 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर रखा गया है।
शिल्पी ज्योति के माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए अपने बेटी को मिठाई खिलाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य पूनम यादव एवं शिक्षक शौरभ कुमार को धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि मेरी बेटी जितना पढ़ेगी पढ़ाऊंगा। वहीं शिल्पी ज्योति ने बताया कि मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ।