ट्विटर पर एक MATH puzzle बनी चर्चा, क्या आप कर पाएंगे सॉल्व?

0
386
- Advertisement -

मैथेमैटिक्स गुरू फेम आरके श्रीवास्तव ने बताया क्या होगा इसका सही मतलब—–

ट्विटर (Twitter) पर @nctcookie नामक यूजर ने एक ट्वीट किया। इसमें उसने लिखा, ‘आई हैव ए स्‍कैरी जोक अबाउट मैथ बट आई एम 2² टू से इट.’ लोग इस सॉल्‍व करने में परेशान हो गए। देश में मैथेमैटिक्स गुरू के नाम से मशहूर मैथेमैटिक्स गुरू फेम आरके श्रीवास्तव ने बताया इसका क्या होगा सही हल,

- Advertisement -

आप भी समझे इस अबूझ पहेली के बारे में,

मैथ या गणित (Mathematics) का नाम सुनते ही अधिकांश लोगों के पसीने छूट जाते हैं। गणित के सवाल हल करते समय दिमाग की कसरत भी करनी पड़ती है, कुछ लोग गणित को पसंद करते हैं तो कुछ इससे दूर ही भागते हैं। गणित के पहेलीनुमा (Math puzzle) सवाल भी लोगों को काफी परेशान कर देते हैं। ऐसा ही एक सवाल इन दिनों ट्विटर पर चल रहा है।

ट्विटर पर @nctcookie नामक यूजर ने एक ट्वीट किया।इसमें उसने लिखा, ‘आई हैव ए स्‍कैरी जोक अबाउट मैथ बट आई एम 2² टू से इट.’ अब उसके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग अपना दिमाग घुमाने लगे, अधिकांश लोगों को तो यह पहेली समझ ही नहीं आई, कुछ ने इस समझने की कोशिश की।

एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट की थी पजल- ट्विटर पर ऐसे लोगों की कसरत चालू रही। उसके इस ट्वीट को चार दिनों में 15,068 बार रीट्वीट किया गया, जबकि इसे चार दिनों के अंदर करीब 48,833 लाइक्‍स मिले।

मैथेमैटिक्स गुरू फेम आरके श्रीवास्तव ने बताया इस मैथ पजल का जवाब क्‍या है, दरअसल उसका जवाब उसी अंग्रेजी वाक्‍य में छिपा है। बस इसे ठीक से पढ़ने की जरूरत है. यूजर ने लिखा है, ‘आई हैव ए स्‍कैरी जोक अबाउट मैथ बट आई एम 2² टू से इट.’ इसमें 2² यानी ‘टू स्‍क्‍वायर’ का मतलब मैथ का ‘टू स्‍क्‍वायर’ नहीं है, बल्कि इसका मतलब है ‘टू स्‍केयर’, दरअसल ‘टू स्‍केयर’ का मतलब हिंदी में होता है डरना।

ट्विटर यूजर अपने इस वाक्‍य के जरिये कहना चाहती है, ‘मेरे पास मैथ से संबंधित एक डरावना जोक है, लेकिन मैं उसे कहने में डर रही हूँ ‘ महिला कहना यह चाहती थी लेकिन उसके कहने के तरीके ने सोशल मीडिया पर लोगों को दिमागी कसरत करने को मजबूर कर दिया।

- Advertisement -