मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बाद R माधवन को हुआ कोरोना, उन्होंने कहा वायरस ने पकड़ लिया

0
78
- Advertisement -

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को कोरोना होने की पुष्टि की थी। तो वहीं कल एक और अभिनेता R माधवन ने अपने ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट कर कोरोना पोसिटिव होने की बात कही। R माधवन ने अपनी और आमिर खान द्वारा अभिनीत फिल्म 3 इडियट्स की एक तसवीर साझा करते हुए लिखा है कि ” फरहान को रैंचो को फ़ॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फोलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया। आगे उन्होंने अपनी स्वास्थ्य को लेकर लिखा कि सब ठीक है और वह काफी तेजी से इस बीमारी से रिकवर कर रहे हैं।

आर माधवन ने फिल्म 3 इडियट्स के पोस्टर से अपनी और आमिर खान की तस्वीर साझा की है और लिखा, “फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा. हालांकि ये वो जगह है जहां हम नहीं चाहते हैं कि राजू भी पहुंचे. शुक्रिया आपके प्यार के लिए. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं.”

- Advertisement -

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस एक बार पूरे देश में काफी तेजी से फैल रहा है। लोगों को सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है वरना यदि हम अभी नहीं सुधरे तो हो न हो हमें फिर से लोकडॉन की इस्थि में जाना होगा। तो यदि हमें वैसी परिस्थिति से बचना है तो दो गज दूरी, मास्क है जरूरी को हमेशा याद रखें। और हां, बार बार अपने हाथ को भी साफ करें, और तो और , अब कोरोना वेक्सीन भी आ गई है, जब और जहाँ सुविधा उपलब्ध हो जरूर सुई लगाएं।

स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली

- Advertisement -