ऐसे स्नातक युवा जो 30 वर्ष से अधिक के नहीं हैं और जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा रहा है, उनके लिए भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक “भारतीय लेखा एवं लेखापरीक्षा विभाग” से जुड़ने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है।
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) कार्यालय ने अपने ट्रेनिंग डिविजन के पत्र क्रमांक सं॰- 273/Trg. Div/F.319‐2018 दिनांक 20 नवंबर 2018 द्वारा अप्रैल 2019 से प्रारंभ होने वाले “Young Professionals Program (YPP)” के भर्ती संबंधी सूचना प्रकाशित किया गया था तथा विज्ञापन के जल्द वैबसाइट पर प्रकाशित होने का उल्लेख किया गया था।
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) कार्यालय ने अपने ट्रेनिंग डिविजन के नवीन पत्र क्रमांक सं॰-54/Trg.Div/F.319-2018 Dated 13/02/2019 के माध्यम से द्विवर्षीय “यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम (YPP)” की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15th मार्च 2019 है।
विस्तृत विवरण हेतु नीचे संलग्न निर्देश और विज्ञापन का PDF देख सकते हैं………
निवेदन- अगर यह सूचना पसंद आई हो तो फ़ेसबूक पर कोसी की आस का पेज https://www.facebook.com/koshikiawajj/ लाइक करना न भूलें, हमारा प्रयास हमेशा की तरह आप तक बेहतरीन और उपयोगी सूचना प्रस्तुत करने का है और रहेगा।
टीम- “कोसी की आस” ..©