रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के विभिन्न पदों यथा एनटीपीसी, पैरामेडिकल स्टाफ, लिपिक वर्गीय एवं अन्य एकल पद तथा लेवल-1 के पदों के लिए लगभग 1,30,000 (एक लाख तीस हजार) रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त विज्ञापन के पदों का विवरण नीचे सलग्न PDF में देखें:-
निवेदन-
सभी अभ्यर्थी से विशेष निवेदन है कि विज्ञापन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल भारतीय रेल के रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) के मूल वेबसाइट को ही देखें।
अगर यह सूचना पसंद आई हो तो लाइक/कमेंट/शेयर करें। अगर आपके आस-पास भी इस तरह की सूचना उपलब्ध है तो हमें MESSAGE करें, हमारी टीम जल्द आपसे संपर्क करेगी। साथ ही फ़ेसबूक पर कोसी की आस का पेज https://www.facebook.com/koshikiawajj/ लाइक करना न भूलें, हमारा प्रयास हमेशा की तरह आप तक बेहतरीन रोजगार सूचना, लेख और सच्ची कहानियाँ प्रस्तुत करने का है और रहेगा।
टीम- “कोसी की आस” ..©