रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल के विज्ञापन संख्या 01/2019 के पदों की भर्ती टली.

0
398
- Advertisement -

रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल के विज्ञापन संख्या 01/2019 के पदों की भर्ती टली.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के विभिन्न पदों यथा एनटीपीसी, पैरामेडिकल स्टाफ, लिपिक वर्गीय एवं अन्य एकल पद तथा लेवल-1 के पदों के लिए लगभग 1,30,000 (एक लाख तीस हजार) रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था। उक्त विज्ञापन के पदों के लिए दिनाँक 28 फरवरी से की जानी थी जिसे 1 दिन के लिए टाल दिया गया और अब आवेदन एक मार्च 2019 से की जाएगी।

- Advertisement -

 

निवेदन- अगर यह सूचना पसंद आई हो फ़ेसबूक पर कोसी की आस का पेज https://www.facebook.com/koshikiawajj/ लाइक करना न भूलें, हमारा प्रयास हमेशा की तरह आप तक बेहतरीन रोजगार सूचना, लेख और सच्ची कहानियाँ प्रस्तुत करने का है और रहेगा।

 

टीम- “कोसी की आस” ..©

- Advertisement -