संयुक्त हॉयर सेकेंडरी स्तरीय (CHSL) 2018 (Tier-I) भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी

0
497
- Advertisement -

 

- Advertisement -

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त हॉयर सेकेंडरी स्तरीय (CHSL) 2018 (Tier-I) भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी कर दिया है। परीक्षा तिथि और परीक्षा से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट “https://ssc.nic.in/” पर जाकर प्राप्त कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग, 10+2 Exam-2018 के लिए नोटिस 05 मार्च 2019 को जारी करेगा। नोटिस जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विस्तार से देख सकेंगे।

संयुक्त हॉयर सेकेंडरी स्तरीय (CHSL) 2018 (Tier-I) के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आवेदन 05 मार्च 2019 को जारी किया जाएगा।

 

 

वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार संयुक्त हॉयर सेकेंडरी स्तरीय (CHSL) 2018 (Tier-I) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05.03.2019 से 05.04.2019 के बीच होगी तथा ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि दिनांक 01.07.2019 से 26.07.2019 (CBE)* के बीच संभावित बताई गई है।

विस्तृत विवरण के लिए निम्न PDF पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है:-

 

ssc

 

Pic Source- “एस एस सी ऑफिसियल वेबसाइट”, “टाइम्स ऑफ इंडिया” और “इंडिया टाइम्स”।

 

निवेदन- अगर यह सूचना पसंद आई हो फ़ेसबूक पर कोसी की आस का पेज https://www.facebook.com/koshikiawajj/ लाइक करना न भूलें, हमारा प्रयास हमेशा की तरह आप तक बेहतरीन रोजगार सूचना, लेख और सच्ची कहानियाँ प्रस्तुत करने का है और रहेगा।

 

टीम- “कोसी की आस” ..©

 

- Advertisement -