बिहार ITI संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019

0
831
- Advertisement -

बिहार ITI संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए आवेदन जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि आवेदन पत्र बीसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को बिहार का निवासी होना अनिवार्य है । रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनांक 14 मार्च 2019 से शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख दिनांक 3 अप्रैल 2019 तय की गई है।

आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से भरे जा सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख दिनांक 4 अप्रैल 2019 है। आवेदन में संशोधन दिनांक 4 अप्रैल 2019 से दिनांक 6 अप्रैल 2019 तक  की जा सकती है । आवेदन शुल्क अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग निर्धारित की गयी है । सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रूपए, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 430 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गयी है।

- Advertisement -

बता दें कि एडमिट कार्ड दिनांक 18 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी । एडमिट कार्ड बी.सी.ई.सी.ई. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा । एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की यदि एडमिट कार्ड में कोई भी अशुद्धि हो आप बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECE) के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं

परीक्षा का पटेर्ण कुछ इस प्रकार होगा :-

विषय            प्रश्न पत्र की संख्या          पूर्णांक                समय

सामान्य ज्ञान        50                       100            2:15 घंटा

सामान्य विज्ञान               50                       100

गणित                             50                       100

कुल                               150                       300

साथ ही छत्रों को सलाह दी जाती है की गलत जबाब के लिए किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी ।

आधिकारिक वेबसाइट : bceceboard.bihar.gov.in

प्रॉस्पेक्टस : PROSPECTUS OF BIHAR ITI 2019 यहाँ से डाउनलोड करें ।

अधिसूचना : बिहार आईटीआई 2019 की अधिक जानकारियों के लिए अधिसूचना ADVERTISEMENT OF BIHAR ITI 2019 यहाँ  से प्राप्त कर सकते हैं ।

Pic Source: Official website of BCECE & Internet.

निवेदन-  (“कोसी की आस टीम” सभी अभ्यर्थी से निवेदन करता है कि आवेदन करने से पूर्व बीसीईसीई के आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि कर लें।)

अगर यह सूचना पसंद आई हो तो लाइक/कमेंट/शेयर करें। अगर आपके आस-पास भी इस तरह की सूचना उपलब्ध है तो हमें MESSAGE करें, हमारी टीम जल्द आपसे संपर्क करेगी। साथ ही फ़ेसबूक पर कोसी की आस का पेज https://www.facebook.com/koshikiawajj/ लाइक करना न भूलें, हमारा प्रयास हमेशा की तरह आप तक बेहतरीन रोजगार सूचना, लेख और सच्ची कहानियाँ प्रस्तुत करने का है और रहेगा।

 

टीम- “कोसी की आस” ..©

- Advertisement -