भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने निकाली बंपर भर्तियाँ, स्नातक पास युवा के लिए सुनहरा अवसर

0
153
- Advertisement -

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी/LIC) ने सहायक अभियंता (ए.ई.) –सिविल/इलेक्ट्रिकल/स्ट्रक्चरल/एमईपी एवं सहायक आर्किटेक्ट (ए.ए.) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (स.प्र.अ.) स्पेशिएलिस्ट के पदों के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी कर दिया है। एलआईसी  समय समय पर नियुक्तियाँ निकालती रहती है । एक बार फिर से एलआईसी  ने काफी संख्या में रिक्तियाँ निकाली है। इस रिक्तियाँ के तहत स्नातक/बीटेक व अलग अलग विषयों से स्नातक/तकनीकी स्नातक/चार्टर्ड अकाउंटेंट पास युवा आवेदन कर सकते हैं । इसके एलआईसी  ने विभिन्न श्रेणियों की कुल 218 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली है । ऐसे में सभी योग्य युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों एलआईसी(LIC)  की आधिकारिक वेबसाइट(www.licindia.in) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । उम्मीदवारों केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अन्य पद्धति/प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी।

- Advertisement -

साथ ही परीक्षा तिथि और परीक्षा से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in” पर जाकर प्राप्त कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी/LIC) द्वारा Recruitment of Assistant Engineers and Assistant Administrative Officers (Specialists)- 2020 के लिए नोटिस 25 फरवरी 2020 को जारी किया जा चुका है । अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विस्तार से देख सकेंगे।

भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी/LIC) द्वारा Recruitment of Assistant Engineers and Assistant Administrative Officers (Specialists)- 2020 के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन 25-02-2020 से  स्वीकार  किया जा रहा है।

वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार  Recruitment of Assistant Engineers and Assistant Administrative Officers (Specialists)- 2020   की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25-02-2020 से 15-03-2020 के बीच होगी, साथ ही अभ्यार्थी अपना कॉल लेटर दिनांक 27-03-2020 से 04-04-2020 के बीच डाऊनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा(प्रारम्भिक) की तिथि दिनांक 04/04/2020 (अनुमानित)  बताई गई है। अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Recruitment of Assistant Engineers and Assistant Administrative Officers (Specialists)- 2020

PDF ENCLOSED

Recruitment-Notification-English-(2)

Recruitment-Notification-Hindi-(3)

- Advertisement -