- Advertisement -
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार, 16 जुलाई की देर शाम को 64वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग ने 12,13, 14 और 16, जुलाई 2019 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें हजारों उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। बीपीएससी ने साक्षात्कार राउंड के लिए कुल 3799 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन 3799 सफल उम्मीदवारों में से 1953 अनारक्षित वर्ग से हैं, अनुसूचित जाति वर्ग से 631, अनुसूचित जाति से 26, अति पिछड़ा वर्ग से 698, पिछड़ा वर्ग से 367 और पिछड़ी श्रेणी से 124 महिलाएं चुनी गई हैं।
- Advertisement -