भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा ग्रामीण इलाके के बच्चों के लिए एक बेहतर विद्यालय के रूप में चलाये जा रहे के एक महत्वपूर्ण विद्यालय “नवोदय विद्यालय” में विभिन्न 2370 पदों हेतु भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। उक्त विज्ञपतित पदों में सहायक आयुक्त, पीजीटी, टीजीटी, विविध शिक्षक वर्ग, कानूनी सहायक, महिला नर्स, केटरिंग सहायक और निम्न श्रेणी लिपिक आदि शामिल है।
आवेदन शुल्क इस प्रकार है:-
Assistant Commissioner Rs.1500/-
PGTs, TGTs, Miscellaneous Category Teachers & Rs.1200/-
Female Staff Nurse Legal Assistant, Catering Assistant & Lower Division Clerk Rs.1000/-
NVS_teaching_Jobs_Notification_2019
विस्तृत विवरण हेतु ऊपर PDF संलग्न किया गया है। साथ ही “कोसी की आस” टीम आप सबसे एक निवेदन करना चाहती है कि उक्त पदों हेतु आवेदन एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु केवल नवोदय विद्यालय समिति के अधिकृत वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ या www.nvsrecruitment2019.org का प्रयोग करें।