भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC) ने UDC, Stenographer,etc की निकाली भर्तियाँ

0
773
- Advertisement -

भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र ने GROUP “C”  पद यथा UDC, Stenographer आदि के लिए योग्य उम्मीदवारों की रिक्तियां निकाली हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ने का ये बेहतर अवसर है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25/02/2019 है। विज्ञापन के विवरण हेतु PDF संलग्न किया गया है।

PDF देखने के लिए नीचे barc पर clik करें:-

- Advertisement -

barc

 

अधिक जानकारी के लिए BARC के वेबसाइट https://recruit.barc.gov.in & www.barc.gov.in पर विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।

 

निवेदन- अगर यह लेख पसंद आई हो तो लाइक/कमेंट/शेयर करें। अगर आपके आस-पास भी इस तरह की कहानी है तो हमें या Message करें, हमारी टीम जल्द आपसे संपर्क करेगी। साथ ही फ़ेसबूक पर कोसी की आस का पेज https://www.facebook.com/koshikiawajj/ लाइक करना न भूलें, हमारा प्रयास हमेशा की तरह आप तक बेहतरीन लेख और सच्ची कहानियाँ प्रस्तुत करने का है और रहेगा।

 

टीम- “कोसी की आस” ..©

- Advertisement -