स्नातक व ITI पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, जयपुर मेट्रो ने निकाली 67 पदों के लिए नियुक्तियां

0
124
- Advertisement -

जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भिन्न भिन्न पदों के लिए (67 पदों के लिए) आवेदन जारी किये हैं। इसके तहत जएमआरसी यानी जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, जनियर इंजीनियर, कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट तथा मेंटेनर के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

1.पदनाम : स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन
ऑपरेटर, पद : 4
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष एवं इंटर के प्रथम या अंतिम वर्ष में मैथेमेटिक्स या फिजिक्स एक विषय के रूप में होना चाहिए।

- Advertisement -

2.पदनाम : जूनियर इंजीनियर
(इलेक्ट्रिकल), पद : 4
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या समकक्ष इंजीनियरिंग में डिग्री।

3.पदनाम : जूनियर इंजीनियर
(इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 3
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री।

4.पदनाम : जूनियर इंजीनियर
(सिविल) पद : 4
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री।

4.पदनाम : कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट, पद :6
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 41 वर्ष।

5.पदनाम :मेंटेनर(इलेक्ट्रीशियन)
पद:8
योग्यता : इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आइटीआइ।

6.पदनाम :मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स)
पद :9
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक ट्रेड से आइटीआइ।

7.पदनाम : मेंटेनर (फिटर)
पद :1
योग्यता : फिटर ट्रेड से आइटीआइ।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 41वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 के अनुसार होगी।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट व साक्षात्कार के आधार पर होगी।

इच्छुक उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि आवेदन JMRC की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmrcrecruitment.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपये, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 400 रुपये तथा एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित की गई है

- Advertisement -