कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Phase-VIII/2020/Selection Posts के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी कर दिया है। आयोग ने एक बार फिर काफी संख्या में रिक्तियाँ निकाली है। इस रिक्तियाँ के तहत 12वीं और स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते हैं । इसके तहत आयोग ने विभिन्न श्रेणियों की कुल 245 श्रेणियों में 1157 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली है । ऐसे में स्नातक और 12वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों SSC की आधिकारिक वेबसाइट( ssc.nic.in) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।
साथ ही परीक्षा तिथि और परीक्षा से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट “https://ssc.nic.in/” पर जाकर प्राप्त कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Phase-VIII/2020/Selection Posts के लिए नोटिस 21 फरवरी 2020 को जारी किया जा चुका है । अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विस्तार से देख सकेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा Phase-VIII/2020/Selection Posts के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन 21-02-2020 से स्वीकार किया जा रहा है। वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार Phase-VIII/2020/Selection Posts 2020 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21-02-2020 से 20-03-2020 के बीच होगी तथा ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि दिनांक 10.06.2020 से 12.06.2020 के बीच बताई गई है। अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Phase-VIII/2020/Selection Posts
PDF ENCLOSED
NoticeSelectionPostVIII_2020_24022020