कोरोना वायरस, अब इस नाम से कोई अपरिचित नहीं होगा। अक्टूबर-नवंबर के महीने में जब चीन में इस बीमारी की शुरुआत हुई थी तो तब दुनियां के अन्य देशों ने कभी नहीं सोचा होगा कि ये बीमारी इतनी जल्दी पूरी दुनिया को प्रभावित कर देगी। देखते देखते ये बीमारी लगभग 65-70 देशों के बीच पहुच चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हर मिनट बढ़ रही है। इसे देखते हुए लोगों को लगातार इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए उपाय बताए जा रहे हैं। और तो और सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे उपाय भी वायरल किए जा रहे हैं, जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। इसे देखते हुए अब WHO ने कोरोना वायरस से जुड़े दो वीडियो जारी किये हैं। इन वीडियो में कोरोना वायरस क्या है? ये वायरस कैसे फैलता है? इससे बचाव के तरीके क्या है? जैसे सभी जरूरी सवालों का जवाब दिया गया है।
WHO की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस से दुनिया के 76 देश अब तक प्रभावित हो चुके हैं। इन देशों में कुल 3198 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 93,062 लोग पूरी दुनिया में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार को 6 से बढ़कर 28 पहुंच चुकी है। वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 से ज्यादा संदिग्धों की जांच चल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके जोखिम के स्तर को बढ़ा दिया है। WHO ने इस महामारी को अति गंभीर श्रेणी में शामिल कर दिया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) की स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक के अनुसार चीन में इस वायरस की रफ्तार धीमी पड़ रही है, लेकिन अन्य देशों में इसके फैसले से चिंता बढ़ गई है। साथ ही WHO ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। दुनिया के तमाम देश इससे बचने के लिए वैक्सीन विकसित करने और उपचार के लिए दवा इजाद करने में जुटे हुए हैं। WHO की ताजा रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया भर में 20 वैक्सीनों पर काम चल रहा है।
कोरोना से बचाव के WHO के उपाय
A. अपने हाथ बार-बार साबुन से धोएं।
B. मरीजों या जानवरों से संपर्क में आने के बाद हाथ को अच्छे से जरूर धोएं।
C. सांस संबंधी संक्रमण वाले मरीजों के सीधे संपर्क में आने से बचें।
D. रसोई और कार्यस्थल पर डेस्क को साफ करने के लिए कीटाणुनाशकों का प्रयोग करें।
E. बुखार या खांसी होने पर यात्रा करने से बचें। यात्रा में तबियत बिगड़ने पर चालक दल को सूचित करें।
F. खांसते या छींकते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। एक बार इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर फेंक हाथ धो लें।
G. खांसते या छींकते समय सीधे हाथ लगाने की जगह कोहनी से चेहरे को ढकें।
H. कोविड-19 के खतरों और लक्ष्णों को समझने के लिए भरोसेमंद स्रोतों से ही जानकारी लें।
I. 60 साल से ज्यादा आयु के लोग या पहले से बीमार लोगों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है।
J. बुजुर्ग व बीमार लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिये।
K. तबियत खराब लगने पर घर पर ही रहें और डॉक्टर से सलाह लेते रहें।
L. बीमार होने पर घर पर रुकें। परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहें। अलग बर्तन का प्रयोग करें।
M. कोरोना से परिजन को बचाने के लिए अलग सोएं और किसी अन्य के साथ खाना न खाएं।
N. भीड़भाड़ वाली जगहों, विशेषकर अस्पताल या जहां संक्रमित देशों के नागरिक हों, जाने से बचें।
O. बुखार होने, खांसी आने या सांस लेने में मुश्किल होने पर तत्काल डॉक्टर के पास जाएं।
P. कोरोना ग्रस्त देशों में यात्रा करने से बचें।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली