विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (World Health Organisation) ने दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को महामारी (Pandemic) घोषित कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रॉस ऐडनॉम गैबरेयेसस ने जिनेवा में बुधवार को कहा कि COVID-19 को पैनडेमिक यानी महामारी कहा जा सकता है। उन्होंने इसके तेजी से फैलने और इसे काबू में करने को लेकर निष्क्रियता पर गहरी चिंता जताई।
साथ ही गैबरेयेसस ने कहा कि महज दो हफ्तों में ही चीन के बाहर इस वायरस के संक्रमण में 13 गुना इजाफा हुआ है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने स्पष्ट किया कि महामारी के रूप में या दुनिया के दूसरे देशों में तेजी से फैल रही बीमारी के रूप में दर्शाने का मतलब यह नहीं कि डब्ल्यूएचओ अपनी सलाह बदल रहा है। उन्होंने कहा कि देशों को इस वायरस से लड़ने के लिए तत्काल और आक्रामक कदम उठाए जाने की जरूरत है।