केंद्र सरकार ने आज सरकारी कर्मचारियों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने आज यानि गुरुवार को अपने 50 फीसद कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का फैसला किया। साथ ही आदेश में कहा है कि बाकी के कर्मचारि को अलग-अलग समय स्लॉट में ऑफिस में मौजूद रहकर काम करना होगा। DOPT(कार्मिक मंत्रालय) के आदेश में कहा गया है कि विभागों के प्रमुख (Heads of Department, HoDs) यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि Group B और C के 50 फीसद कर्मचारी हर दिन कार्यालय में मौजूद होंगें और बाकी के 50 फीसद कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दी जानी चाहिए।
मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी HoDs को सलाह दी जाती है कि वे समूह B और C के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर का मसौदा तैयार करें और उनको वैकल्पिक हफ्ते में कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहें। पहले हफ्ते के लिए रोस्टर का फैसला करते समय उन अधिकारियों को शामिल किया जाए जो अपने कार्यालय से नजदीक रहते हैं और कार्यालयों में जाने के लिए खुद के परिवहन का उपयोग करते हैं। यही नहीं जिन कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा गया है उनके वर्किंग के तीन टाइम स्लाट… सुबह नौ से 5.30, सुबह 9.30 से छह और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक के विकल्प सुझाए गए हैं।
PDF ENCLOSED