राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दावा, ईरान के मिसाइल हमले में कोई नुकसान नहीं

0
84
- Advertisement -

शहनाज़ आलम
कोसी की आस@न्युज डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए ईरानी मिसाइल अटैक में सभी अमेरिकी सैनिक सुरक्षित हैं। इस हमले किसी ईराकी सैनिक को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं सैन्य ठिकाने को न्यूनतम नुकसान हुआ है। ट्रम्प ने कहा कि अर्ली वॉर्निंग सिस्टम से हमें हमले की पहले ही खबर मिल गई थी।

- Advertisement -

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम ईरान को किसी भी कीमत पर परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि जब तक वे अमेरिका के राष्ट्रपति हैं तबतक ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि पिछले हफ्ते हमारे निर्देश पर अमेरिकी सेना ने सुलेमानी को मारा। ट्रम्प ने सुलेमनी को आतंकवादी बताया और कहा कि वह कई हमलों के लिए जिम्मेदार था। ट्रम्प ने कहा- ‘अमेरिकी लोगों को निशाना बनाने के पीछे सुलेमनी का हाथ था। सुलेमानी को पहले ही मारना चाहिए था।

ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने के रास्ते से हटना होगा। अब वक्त आ गया है कि अमेरिका, रूस, फ्रांस और जर्मनी को यह समझना होगा कि हमें मिलकर काम करना होगा। हमें एक ऐसा समझौता करना होगा, जिससे ईरान भी तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सके। ईरान में एक महान देश बनने की सारी संभावनाएं हैं।

ईरान ने किया मिसाइल हमला

बगदाद में जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने मंगलवार रात को इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमला किया। ईरान ने दावा किया कि उसने कुल 22 मिसाइलें दागीं जिसमें 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई।

हमले पर ट्रंप ने कहा था कि सब ठीक है, वह कल इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। बता दें अमेरिका के ड्रोन हमले में ईरान के कमांडर सुलेमानी की मौत हो गई थी। इसे लेकर ईरान में आक्रोश की लहर है और उसने बदला लेने की बात कही है।

मंगलवार को सुलेमानी के जनाजे में करीब 10 लाख लोग जमा हुए थे जिससे पता चलता है कि वह अपने देश में किस कदर लोकप्रिय थे।

- Advertisement -