मात्र 50 रूपये में होगी रजिस्ट्री, पारिवारिक बटवारे वाली जमीन की

0
641
- Advertisement -

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने करोड़ों लोगों को राहत देते हुए एक ऐतिहासिक फैसला किया है। लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के समक्ष आम जनता ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात राखी। कार्यक्रम में सुझाव के लिए सात लोगों का चयन किया गया था। इस दौरान लोगों के मुद्दे सुनने के बाद बड़ा निर्देश दिया गया है कि अब मात्र पचास रुपए में पारिवारिक बंटवारे की जमीन की रजिस्ट्री हो सकेगी। जानकारी अनुसार अब राज्य के लोग न्यूनतम 50 रुपए देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल की बैठक में इस बात को लेकर घोषणा की। बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही श्री  कुमार ने कहा था कि आपसी भाईचारे से हुए जमीन बंटवारा के बाद रिकॉर्ड को ठीक करने के लिए फ्री में रजिस्ट्री का प्रावधान करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यभर में अधिकांश मुकदमा जमीन संबंधी होते हैं और कई बार तो ऐसा  भी देखा गया है कि जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदल जाता है। ऐसी स्थिति में अगर 5 लोग आपस में बैठकर पुश्तैनी जमीन का बंटवारा करते हैं तो रिकॉर्ड के लिए लगभग फ्री में रजिस्ट्री होने की व्यवस्था की गई है। श्री कुमार ने  कहा कि समाज में पारिवारिक जमीन बंटवारे को लेकर हमेशा से विवाद होता रहा है। सरकार ने निर्णय लिया है कि मात्र पचास रुपए लेकर पारिवारिक बंटवारे वाली जमीन की रजिस्ट्री हो। साथ ही अब जमीन रजिस्ट्री एवं दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन सुविधा की व्यवस्था की गयी है। आम जनमानस राज्य सरकार की वैबसाइट  www.bhumijankari.gov.in  पर जाकर रजिस्ट्री एवं दाखिल खारिज संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

- Advertisement -

Pic source – prabhatkhabarnewspatna

 

 

 

निवेदन- अगर यह लेख पसंद आई हो तो लाइक/कमेंट/शेयर करें। अगर आपके आस-पास भी इस तरह की कहानी है तो हमें Message करें, हमारी टीम जल्द आपसे संपर्क करेगी। साथ ही फ़ेसबूक पर कोसी की आस का पेज https://www.facebook.com/koshikiawajj/ लाइक करना न भूलें, हमारा प्रयास हमेशा की तरह आप तक बेहतरीन लेख और सच्ची कहानियाँ प्रस्तुत करने का है और रहेगा।

 

टीम- “कोसी की आस” ..©

 

- Advertisement -