- Advertisement -
भोपाल, मध्यप्रदेश की रहने वाली सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में महिला संवर्ग में शीर्षता और कुल संवर्ग में 5 वीं रैक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है।
सृष्टि के बारे में जब जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला सृष्टि कॉलेज में नामांकन के एक वर्ष बाद ही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को अपना लक्ष्य बना लिया था। और उसे पाने की जिद में जुट गई और आज उसे पाकर न सिर्फ उसने अपना लक्ष्य पूरा किया बल्कि लाखों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बन गई।
- Advertisement -
सृष्टि ने अपने बयान में कहा कि उसने तय कर लिया था कि उसे किसी भी हाल में यह परीक्षा पास करनी है और अच्छी रैंक के साथ।
“कोसी की आस” परिवार की ओर से “सृष्टि जयंत देशमुख” को उनकी इस बेहतरीन सफलता के लिए उनको तथा उनके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनायें देती है।
Pic Source- Google Image, bbc, youtube, ani, news18
- Advertisement -