वॉट्सएप ने जारी किया फ़ैक्ट चेक का नंबर 9643000888

0
1113
- Advertisement -

लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया के जरिये देश में फैल फर्जी ख़बरों या फर्जी फ़ोटो से निपटने के लिए वॉट्सएप ने मंगलवार को “चेकपॉइंट टिपलाइन” जारी किया है। आमलोग उन्हें मिलने वाली जानकारी की प्रामाणिकता इसके माध्यम से जाँच सकते हैं। फ़ेसबुक के शब्दों में यह सेवा भारत के ही एक स्टार्ट-अप “प्रोटो” ने शुरू किया है।

यह “चेकपॉइंट टिपलाइन” फर्जी ख़बरों या फर्जी फ़ोटो या फर्जी वीडिओ का डेटाबेस तैयार करने में मदद करेगी। “चेकपॉइंट टिपलाइन” एक शोध परियोजना की तरह चालू किया गया है, जिसे वॉट्सएप तकनीकी सुविधा प्रदान कर रही है।

- Advertisement -

आपको मिल रही सूचना अथवा अपवाह के फ़ैक्ट चेक करने के लिए आप वॉट्सएप के 9643000888 नंबर पर “चेकपॉइंट टिपलाइन” को भेज उसके संबंध में सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Pic Source- Google Image

- Advertisement -