चौथी बार जारी हुआ डेथ वारंट, 20 मार्च को निर्भया के दोषियों को होगी फांसी

0
45
- Advertisement -

निर्भया के चारों दोषियों विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय को फांसी देने के लिए बृहस्पतिवार को चौथी बार डेथ वारंट जारी हुआ है। नए डेथ वारंट के मुताबिक, चारों दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। दिल्ली सरकार की अर्जी पर बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा की अदालत में नया डेथ वारंट जारी किया।

अभी तक इस मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए तीन बार डेथ वारंट जारी हो चुके हैं। बता दें कि 16 दिसंबर, 2012 को दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद इलाज के दौरान निर्भया की विदेश में मौत हो गई थी।

- Advertisement -
- Advertisement -