- Advertisement -
आज सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी सरपंच अपने घरों के करीब मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर प्रधानमंत्री से अपने विचारों को साझा करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी। मंत्रालय ने बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की विभिन्न ग्राम पंचायतों को वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
ज्ञात हो कि 27 अप्रैल को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री मोदी इसी माध्यम के जरिए बात करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वार्ता कोविड-19 व लॉकडाउन के मुद्दे पर हो सकती है।
- Advertisement -
- Advertisement -