केंद्र सरकार की नई एडवायसरी: लोगों से घर में बने मास्क पहनने को कहा

0
92
- Advertisement -

देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से घर में बने फेस मास्क(Homemade Face Cover) पहनने की सलाह दी गई है। ताकि वे जब भी अपने घरों से बाहर निकलें तो इस वायरस के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाया जा सके।

सरकार ने कहा है कि होम मेड मास्क के इस्तेमाल से लोगों की रक्षा करने में मदद मिलेगी और कहा कि कुछ देशों ने आम जनता के लिए घर के बने फेस मास्क से फायदा का दावा भी किया है।

- Advertisement -

जैसा कि मालूम हो कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,902 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है। हालांकि WHO ने भी पहले कहा था कि ऐसे लोगों को मास्क की जरूरत है जो किसी मरीज की देखभाल कर रहे हों या फिर वैसे जगह हों जहाँ इस बीमारी के फैलने का डर हो। लेकिन आज who ने भी कहा कि अब जो भी लोग घर से बाहर निकलें वे मास्क अवश्य लगा कर निकलें।

- Advertisement -