दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए काफी अहम फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि कोविड -19 से सोमवार तक 2081 केस पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 431 लोग ठीक हुए गए हैं। वहीं 47 लोगों ने अब तक इस गंभीर बीमारी से जान गंवा दी है। वर्तमान में कुल 1603 एक्टिव केस हैं। वहीं उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में राशन की किसी को दिक्कत नहीं होगी इसके लिए सरकार हर परिवार को एक-एक किट मुफ्त में देगी। हालांकि इसके लिए अभी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्से से खबर आ रही है पत्रकारों का टेस्ट करवाने पर वे भी कोरोना पोसिटिव पाये जा रहे हैं। इस तरह के मामले को देखते हुए हमने पत्रकारों का टेस्ट भी फ्री में करवाने का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार और उनके जज्बे को सलाम करता हूं।