देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने बुधवार को अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। यह आदेश भारत और विदेश की परीक्षाओं पर भी लागू होगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अब 31 मार्च के बाद पुन: निर्धारित की जाएगी। मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने बोर्ड को परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया है। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि भारत और विदेश में चल रही सभी सीबीएसई परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया और इसके बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा। वहीं, इस संक्रमण के चलते बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य भी निलंबित रहेंगे।
जैसा कि मालूम हो कि सीबीएसई ने इससे पहले भी छात्रों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी कर चुका था जिसमें छात्रों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के साथ साथ उन्हें इस बीमारी के प्रति सचेत रहने के लिए कहा था। वहीं कुछ दिनों पहले दिल्ली में हुई हिंसा के कारण सीबीएसई ने अपने बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था जिसके कारण अभी उन्हीं परीक्षाओं को फिर से लिया जा रहा है।