कोरोना पर PM का लोगों से अपील रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे आपके 9 मिनट चाहिए

0
96
- Advertisement -

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और लॉकडौन की स्थिति में लोगों में निराशा, उत्साह की कमी न हो, PM मोदी समय समय पर लोगों को संदेश देते रहते हैं। आज का स्पीच लोगों में पॉजिटिविटी लाने, एक साथ लाने और एक आशा दिखाने के लिए था। प्रधानमंत्री ने सुबह 9 बजे लोगों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।

वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। इस दौरान घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा करते समय हम सोशल डिस्टनसिंग की लक्ष्मण रेखा को न लांघें।

- Advertisement -
- Advertisement -