भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद भारत में मौत का आंकड़ा 308 पहुंच गया है। हालांकि, 856 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से आजाद भी हो चुके हैं।
देश में इस समय कोरोना वायरस के 7987 सक्रिय मामले हैं। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है। यहां 1985 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 149 की मौत हो चुकी है। तो वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दूसरा स्थान राजधानी दिल्ली का है, जहां 1154 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक इस जानलेवा वायरस से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां 27 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।