कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। और आज लॉकडौन का 17वां दिन है। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना के मरीजों के इलाज और इसके निपटने की तैयारियों का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़(15000 करोड़) रुपये की विशेष सहायता का ऐलान किया है। इस फंड की मदद से राज्य सरकारें एन-95 मास्क, वेंटिलेटर, पीपीई, एम्बुलेंस और दवाइयां खरीदने से लेकर अस्पतालों और टेस्टिंग लैब व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी उपकरण के लिए कर सकती हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस पैकेज में से लगभग आधे 7774 करोड़ रुपये के इस्तेमाल राज्य सरकारें तत्काल कोरोना से लड़ने के लिए आपातकालीन सेवाओं पर कर सकती हैं। बाकि बची शेष राशि का उपयोग एक से चार साल के बीच राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर आधारभूत संरचना तैयार करने पर किया जाएगा।
Image source: ANI