पूरी दुनिया को कोरोना वायरस ने घुटनों पर ला दिया है। हाल के दिनों में आई रिपोर्ट ने लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। अब तक विश्व में लगभग 60 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन इन खबरों के साथ एक खबर चौकाने वाली आई है कि ये बीमारी लोगों के साथ साथ अब जानवर को भी अपनी चपेट में ले रही है।
बताया जा रहा है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में एक टाइगर को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। कहा जा रहा है कि इंसानों से जानवरों बीच संक्रमण फैलने का यह पहला मामला है। जानकारों का कहना है कि अगर दुनिया के अन्य देशों में भी जानवरों में संक्रमण फैलता है तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है।
इसी के मद्देनजर भारत ने पूरे देश में स्थित चिड़ियाघरों को एडवाइजरी जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किया है। भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश के सभी चिड़ियाघरों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें और किसी भी असामान्य व्यवहार के लिए सीसीटीवी के माध्यम से जानवरों की सतत निगरानी करें। उधर विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने भी सुझाव दिया कि पालतू जानवरों के मालिक उन्हें जितना हो सके घरों के अंदर ही रखें।