देश में एक बार फिर कोरोना वायरस मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासति प्रदेशों के लिए नई गाइडलान जारी की है। ये गाइडलाइन कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाले त्योहारों के लिए जारी की गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाने को लेकर पत्र लिखा है।
Union Home Secretary Ajay Bhalla writes to all states and Union Territories to take necessary measures in view of upcoming festivals. #COVID19 pic.twitter.com/3oVLRUVDYr
— ANI (@ANI) March 26, 2021
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कहा कि होली और ईस्टर जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकारों को इस अवधि के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। साथ ही कोशी की आस एक बार फिर आपलोगों से निवेदन करता है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी को हमेशा अपनी दिनचर्या में शामिल करें। एक और बात जो काफी महत्वपूर्ण है, जिन लोगों ने कोरोना की वेक्सीन लगा ली वे भी जारी गाइडलाइन का पालन करना न भूलें।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली