कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और आने वाले त्योहारों के देखकर केंद्र सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

0
210
- Advertisement -

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासति प्रदेशों के लिए नई गाइडलान जारी की है। ये गाइडलाइन कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाले त्योहारों के लिए जारी की गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाने को लेकर पत्र लिखा है।

- Advertisement -

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कहा कि होली और ईस्टर जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकारों को इस अवधि के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। साथ ही कोशी की आस एक बार फिर आपलोगों से निवेदन करता है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी को हमेशा अपनी दिनचर्या में शामिल करें। एक और बात जो काफी महत्वपूर्ण है, जिन लोगों ने कोरोना की वेक्सीन लगा ली वे भी जारी गाइडलाइन का पालन करना न भूलें।

स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली

- Advertisement -