COVID-19 के व्यापक प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अप्रैल, 9 बजे 9 मिनट दीया, मोमबत्ती व मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर जनता को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया था। जिसकी मिशाल देशवासियों के साथ साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी बखूबी पेश किया। सेलिब्रिटी ने भी दीया और मोमबत्ती को जलाकर अपना समर्थन दिखाने के लिए काफी संख्या में बाहर आए।
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अर्जुन रामपाल, शिल्पा शेट्टी और कियारा आडवानी जैसे अन्य कलाकारों ने अपनी बालकनी या खिड़कियों में दीया और मोमबत्तियां जलाते हुए की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी टॉर्च जलाकर प्रधानमंत्री द्वारा किये गए आह्वान में हिस्सा लिया।
COVID -19 का मुकाबला करने का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को देशवासियों से दीपक जलाकर भारत के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने की अपील की थीं।