भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना वायरस का तकरीबन ड़ेढ़ लाख के करीब पहुँच गया। शुक्रवार को कोरोना वायरस ने महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सिर्फ एक दिन में 1 लाख 44 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले गुरुवार के आंकड़ों में एक लाख 31 हजार नए केस सामने आए थे। बताते चलें कि सबसे प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली ,पंजाब गुजरात राज्य शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 144,829 नए केस सामने आए हैं और इसी दौरान करीब 773 लोगों की मौत हुई है।
कोशी की आस आप लोगों से विनम्र निवेदन करता है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शब्दशः पालन करें और दो गज दूरी मास्क है जरूरी को पालन जरूर करें।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली