राष्ट्रीय : आम बजट में वित्त मंत्री का शिक्षा पर महत्वपूर्ण ऐलान।

0
88
- Advertisement -

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में शिक्षा को तरजीह देते हुए कहा कि “उच्च शिक्षा के लिए पसंदीदा स्थल भारत हो” इसके लिए हम कार्य करेंगे। वित्त मंत्री ने बज़ट के दौरान घोषणा किया कि शिक्षकों, नर्सों, पराचिकित्सा कर्मी और सेवा प्रदाताओं के कौशल में सुधार और अनुरूपता लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, पेशेवर निकायों के साथ मिलकर विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। ताकि भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आसान और सुलभ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था बहुत आवश्यक है और इससे न सिर्फ भारत से शिक्षा के लिए पलायन रुकेगा बल्कि आने वाले दिनों में विदेशी छात्रों के लिए भी भारत शैक्षणिक केंद्र बने इसके लिए काम करेंगे। साथ ही सरकार द्वारा जल्द नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाने की बात भी उन्होंने बताया।

ज्योतिष देव
कोशी की आस@फारबिसगंज,अररिया।

- Advertisement -
- Advertisement -