घबराएं नहीं, लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की कोई योजना नहीं – कैबिनेट सचिव

0
390
- Advertisement -

स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस बीच बार-बार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों अपवाह फैलाया जा रहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा। आज इसी खबर पर रोक लगाने के उद्देश्य से कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने हैरानी जताते हुए स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन की सीमा बढ़ाने का कोई विचार नहीं है।

- Advertisement -

कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगू किया है। इसके बीच कई तरह की अफवाह सामने आ रही है कि सरकार 21 दिनों के बाद लॉकडाउन को फिर आगे बढ़ाएगी।

राजीव गौबा ने सोमवार को लॉकडाउन बढ़ाए जाने वाली रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि “मैं इस तरह की रिपोर्टों को देखकर हैरान हूँ। लॉकडाउन को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।”

- Advertisement -