होली के रंग, रेल के संग, पंचलाइन के साथ उतर रेलवे ने होली के अवसर पर दिल्ली से पटना, गया व बरौनी के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

0
172
- Advertisement -

होली के रंग,
रेल के संग……जी हां भारतीय रेल भी रंगों के इस पर्व में लोगों को रंगों से सराबोड होने में कोई दख़ल देना नहीं चाहती। भारतीय रेल ने इस टेग/पंचलाइन के साथ आने वाले पर्व होली को मद्देनजर रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

वैसे भी भारतीय रेल समय समय पर पर्व त्योहार के समय भीड़ भाड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाती ही रहती है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से पटना, गया और बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।

- Advertisement -

विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:-

होली स्पेशल ट्रेन:-

नई दिल्ली – बरौनी – नई दिल्ली
रेलगाडी सं. 04404 और 04403 नई दिल्ली-बरौनी विशेष(special) ट्रैन (04404) जो कि नई दिल्ली से मंगलवार, शुक्रवार को दिनांक 03.03.2020 से 06.03.2020 तक रवाना होगी जबकि बरौनी से स्पेशल ट्रेन(04403) बुधवार, शनिवार को दिनांक 04.03.2020 से 07.03.2020 तक रवाना होगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04022 आनन्द विहार टर्मिनल- पटना (वातानुकूलित विशेष किराया स्पेशल) आनन्द विहार टर्मिनल से रविवार को दिनांक 08.03.2020 और 04021(स्पेशल ट्रेन) पटना से रविवार को रवाना होगी।

इसी तरह आनन्द विहार टर्मिनल-गया-आनन्द विहार (04044) स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.03.2020 को आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (वाया प्रयागराज) आनन्द विहार टर्मिनल से सोमवार को दिनांक 09.03.2020 और 04043 स्पेशल ट्रेन गया से सोमवार को दिनांक 09.03.2020 को रवाना होगी।

- Advertisement -