भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय के तत्वावधान में मनोरंजन क्लब, कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा दिनांक 25.09.2019 से 26.09.2019 तक “भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग पश्चिम क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2019-20” का आयोजन रायपुर स्थित “सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम” में किया जाना है।
“पश्चिम क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2019-20” के विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से बताते हुये श्री मधुकांत, सचिव, मनोरंजन क्लब, कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) छत्तीसगढ़, रायपुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कार्यालय महालेखाकार महाराष्ट्र, नागपुर, कार्यालय महालेखाकार मध्यप्रदेश, ग्वालियर, कार्यालय महालेखाकार राजस्थान, जयपुर, कार्यालय महालेखाकार गुजरात,राजकोट की टीम के आलावे मेज़बान की भूमिका में कार्यालय महालेखाकार छत्तीसगढ़, रायपुर टीम रहेगी। उक्त हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में खेल रहे हैं अथवा भाग ले चुके हैं।
आगे जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु 8 अंपायर नियुक्त किया गया है। सभी टीम के सदस्य और अंपायर 24.09.2019 को रायपुर पहुँच जायेंगे, सभी के लिए “ग्रांड अर्जुन होटल” में ठहरने की व्यवस्था की गई है। 24.09.2019 को शाम 7:30 बजे अंपायर, सभी टीम के कोच, मैनेजर और कप्तान के साथ “ग्रांड अर्जुन होटल” में प्रतियोगिता में होने वाले मैच के बारे में फैसला किया जाएगा। हॉकी प्रतियोगिता का आगाज सुबह 9:30 बजे किया जाएगा तथा पहले दिन 25.09.2019 को तीन मैच खेले जायेंगे और दूसरे और अंतिम दिन 26.09.2019 को फ़ाइनल मैच खेला जाएगा।
प्रेस विज्ञप्ति के दौरान मनोरंजन क्लब और प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य श्री जे एस नायर, श्री बी एन वर्मा, श्री एम के रामटेके, श्री अनिल पारखेडकर, श्री अनुपम कुमार सिंह, श्री एस एस सरोजकर, श्री पंकज कुमार, श्री मृणाल चौबे, श्री मनोज कुमार, श्री अमल सोरेंग, श्री एन एस समरथ, श्री गजेंद्र कुमार, श्री प्रवीण, श्री ए वी रामन्ना, श्री मिथिलेश कुमार, श्री निर्मल कुमार, श्री अविनाश कुमार सिन्हा, श्री सौरभ कुमार, श्री मुकेश कुमार वर्मा, श्री सुजीत मंडल, श्री श्याम लाल, श्री आशुतोष कुमार सिंह, श्री जी सी चक्रवर्ती, श्री ई टी मनोज, श्री जी हरीश कुमार, श्री नवनीत नयन, श्री पंकज कुमार तिवारी, श्री इंद्रजीत कुमार, श्री हरेन्द्र पटनायकम, श्री मनोज गजभिए, श्री संदीप विश्वकर्मा, श्री विकास महतो और निशा ध्रुव समेत अन्य मौजूद थे।