नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जेईई मुख्य परीक्षा (JEE Main 2020) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार जेईई मेन 2020 में 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। मालूम हो कि कोरोना वायरस की वजह से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा दो बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में 1 से 6 सितंबर के बीच देश भर में आयोजित हुई की गई थी।
आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से अनुदानित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 फीसदी ने परीक्षा दी थी। जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिल सकेगा।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली