कहते हैं न कि बिहारियों की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है। या फिर यों कहें कि “प्रतिभा को पहचान की आवश्यकता नहीं है” जी हाँ….. मैं चर्चा करने जा रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के चौथै करोड़पति जो कि हाजीपुर से हैं श्री अजीत कुमार(जेल अधीक्षक)…..
कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) सीजन 11 को अपना चौथा करोड़पति मिल चुका है। बिहार के हाजीपुर से ताल्लुक रखने वाले अजीत कुमार ‘केबीसी 11’ के चौथे करोड़पति व्यक्ति बन गए हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित काफी चर्चित शो “कौन बनेगा करोड़पति” में श्री अजीत ने बड़ी ही सहजता और लगन के साथ इस खेल को खेला और केबीसी के इस सीजन11 में यह मुकाम हासिल किया।
हालांकि अजीत 7 करोड़ रुपए नहीं जीत पाए और उन्होंने आखिरी सवाल पर गेम छोड़ने के फैसला कर लिया। श्री अजीत इस KBC-11 के तीसरे ऐसे करोड़पति बने हैं जो बिहार से आते हैं। इनसे पहले इसी सीजन में जहानाबाद के सनोज और मधुबनी के गौतम ने भी करोड़पति बनकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
श्री अजीत कुमार जेल अधीक्षक हैं। पहले वह रेलवे में अधिकारी थे। ट्रेनिंग के दौरान के अपने अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि कि ‘मेरे मन में भी पहले कैदियों को लेकर डर था। मुझे लगता था कि मारपीट और लड़ाई होती होगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान हमें सिखाया जाता है कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं।’
अंत में जब उनसे पूछा गया कि इतनी बड़ी रकम को आप क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि “यह एक बहुत बड़ी रकम है और निश्चित ही इससे मुझे अपनी और अपने परिवार की जिंदगी सवारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर मेरे आसपास किसी को आर्थिक मदद की जरुरत होगी, तो मैं उसे भी मदद करूंगा । और हो सके तो मैं दोषियों के लिए पुनर्वास केंद्र बनाने में मदद करना चाहूंगा।