महाराष्ट्र: गिरे हुये यात्री को उठाने के लिए उल्टी दिशा में चली ट्रेन, ड्राइवर को दिया जाएगा इनाम

0
552
- Advertisement -

 

महाराष्ट्र के जलगांव में गुरुवार को जो कुछ हुआ, शायद ही कभी आपने सुना होगा, जी हां, एक यात्री को बचाने के लिए ट्रेन उल्टी दिशा में चल पड़ी। ट्रेन जब उल्टी दिशा में चलने लगी तो यात्री हैरान होने लगे लेकिन जब पता चला तो यात्रियों ने ड्राइवर और गार्ड की समझबूझ की काफी तारीफ की। दरअसल देवलाली-भुसावल पैसेंजर ट्रेन से एक यात्री नीचे गिर गया था, जिसके बाद उसे बचाने के लिए ट्रेन के ड्राइवर ने यह फैसला लिया।

- Advertisement -

यह घटना परधाड़े और माहेजी रेलवे स्टेशन के बीच की है। यह रेलवे स्टेशन जलगांव के करीब है। जैसे ही यात्री ट्रेन से नीचे गिरा आनन-फानन में यात्री के दोस्त ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। जब तक ट्रेन रुकी तब तक ट्रेन करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी। आनन फानन में इस बात की जानकारी ड्राइवर को दी गई।

जिसके बाद घायल यात्री को उठाने के लिए ट्रेन को करीब एक किलोमीटर तक उलटा चलाया गया। यात्री को उठाने के बाद जलगांव स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया गया। बाद में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल के डीआरएम विवेक गुप्ता ने ड्राइवर और गार्ड के इस कदम की तारीफ की तो वहीं रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि इस नेक कार्य के लिए ट्रेन कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली

Pic & news source- m/o railway twitter

- Advertisement -