निर्भया केस में दोषियों को फांसी रुकवाने के लिए परिजनों का नया पैंतरा, राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

0
144
- Advertisement -

निर्भया मामले में चारों दोषियों के परिवार वालों ने वकील एपी सिंह के जरिये राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा-मृत्यु की इजाजत मांगी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में दोषियों को फांसी होने के बाद उनके जीने का कोई मतलब नहीं है। इस मांग पत्र की प्रति दोषियों की ओर से निर्भया के माता-पिता को भी भेजी गई है।

पत्र में मुकेश के परिवार वालों ने राष्ट्रपति से कहा कि मुकेश द्वारा भेजे जाने वाले पैसों से परिवार का भरण-पोषण होता है। मुकेश की मौत के बाद उनका सहारा खत्म हो जाएगा। इसी प्रकार से अन्य दोषियों के घर वालों ने भी आर्थिक संकट होने की बात कहते हुए खुद के लिए इच्छा मृत्यु मांगी है।

- Advertisement -

जैसा कि मालूम हो कि दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने चारों दोषियों (विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय) को फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया है। कोर्ट द्वारा जारी चौथे डेथ वारंट के मुताबिक आने वाले 20 मार्च को चारों दोषियों को एक साथ फांसी की सजा दी जानी है।

- Advertisement -