मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल,कॉलेज बंद हैं लेकिन इस बीच कई सारे स्कूल से फीस की डिमांड आ रही थी। इस बीच आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल न तो छात्रों से फीस मांग सकते और न ही स्कूल फीस बढ़ा सकते। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से शिक्षा और अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मुझे और सरकार को कई जगह से शिकायत मिल रही है कि कुछ स्कूल बढ़ा चढ़ाकर फीस ले रहे हैं। ये लोग सरकार से बिना इजाजत लिए फीस बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक नहीं तीन-तीन महीने की फीस मांगने की शिकायत आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बच्चे फीस नहीं दे रहे उनकी ऑनलाइन क्लास स्कूल में बंद करा दी गई है। सिसोदिया ने कहा कि कई जगह से शिकायत मिल रही है कि स्कूल एनुअल चार्ज ले रहे हैं और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज ले रहे हैं जबकि इस समय ट्रांसपोर्ट तो चल ही नहीं रही।
ज्ञात हो कुछ समय पहले नोएडा और गाजियाबाद के DM ने भी कुछ इसी तरह के आदेश देकर पेरेंट्स को कुछ राहत प्रदान किया था।
news source:ANI