*रात 10 बजे के बाद टिकट चेक नहीं कर सकता TTE, आइये जानते हैं क्या है नियम*
ट्रेन से यात्रा के दौरान हर कोई चाहता है कि उसकी यात्रा आरामदायक रहे। लेकिन, अक्सर ट्रेन में होने वाले शोरगुल, टिकट चेकिंग, सीट को लेकर यात्रियों में आपसी बहस से अक्सर लोग परेशान होते हैं।
हालांकि रेलवे के नियमों को अगर देखा जाय तो पता चलता है कि कोई भी आपकी यात्रा में भंग नहीं डाल सकता है। यहां तक कि रेलवे का ट्रेवल टिकट एग्जामिनर(जिसे आम बोलचाल को भाषा में टीटी कहते हैं), भी आपकी मर्जी के बगैर आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है। यात्रा करते वक्त अपने अधिकार और रेलवे के नियमों की जानकारी शायद ही कुछ लोगों को होती है। लेकिन, ये नियम बड़े काम की चीजें होती हैं। इनकी जानकारी न होने पर अकसर यात्री धोखा खा जाते हैं।
*रात 10 बजे के बाद TTE नहीं कर सकता टिकट चेक*
आपकी यात्रा के दौरान ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (TTE) आपसे टिकट लेने आता है। कई बार वह देर आकर आपको जगाता है और आपको अपनी आईडी दिखाने को कहता है। लेकिन, आपको बता दें, रात 10 बजे के बाद TTE भी आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है। 10 बजे के बाद TTE को भी आपको डिस्टर्ब करने का अधिकार नहीं है। यदि वह ऐसा करता है तो आप उसे ऐसा करने से रोक सकते हैं। टीटीई सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टिकटों का वेरिफिकेशन कर सकता है। रात में सोने के बाद किसी भी पैसेंजर को डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता। यह गाइडलाइन रेलवे बोर्ड की है। हालांकि, रात को 10 बजे के बाद यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों पर यह नियम लागू नहीं होता।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली