अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को और महासचिव की जिम्मटदारी चंपत राय को दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गठित ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ की पहली बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई, जिसमें रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्टब का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं विश्व हिंदू परिषषद यानि विहिप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव की जिम्मादारी दी गई।
इससे पहले ट्रस्ट में महंत नृत्यगोपाल दास का नाम नहीं होने पर अयोध्या के संतों ने नाराज़गी जताई थी। संतों ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी थी। महंत नृत्य गोपाल दास शुरू से ही मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति का प्रमुख बनाया गया है। फिलहाल मंदिर निर्माण कब से शुरू होगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। अगली बैठक अयोध्या में होगी जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख का एलान किया जा सकता है।
जैसा की मालूम हो कि राम जन्मभूमि विवाद पर 9 नवम्बर को दिए अपने फ़ैसले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने में ट्रस्ट बनाने को कहा था। इस ट्रस्ट का काम मंदिर का निर्माण और उसके बाद मंदिर की देखरेख होगा।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली