नहीं खरीदने होंगें लोगों को मंहगा मास्क, सरकारी निगरानी में बनेगा कीमत होगी मात्र 6 से 8 रुपये

0
77
- Advertisement -

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए और मास्क की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने अपनी निगरानी में मास्क उत्पादन कराने का फैसला किया है। मास्क बनाने वाली कंपनियां नियमित रूप से सरकार को रिपोर्ट करती रहेगी तथा साथ ही सरकार ने इन कंपनी से मास्क खरीदने की कीमत भी तय कर दी है। एन95/N95 मास्क की कीमत 40-50 रुपए की बीच होगी तो 3 प्लाई वाले एक मास्क की कीमत 6-8 रुपए होगी। अगले एक माह में 2-3 करोड़ 3प्लाई मास्क की खरीदारी सरकार करेगी। वहीं 30-40 लाख एन 95 मास्क खरीदे जाएंगे।

बुधवार को टेक्सटाइल सचिव की अध्यक्षता में देश भर के आठ शहरों की मास्क बनाने वाली कंपनियों व अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की गई। इनमें मुख्य रूप से मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, कोयंबटूर, कोलकाता, अमृतसर की कंपनियां शामिल थी। टेक्सटाइल आयुक्त के नेतृत्व में रोजाना स्तर पर मास्क के उत्पादन की निगरानी रखी जाएगी।

- Advertisement -

 

news source:dainik jagran

- Advertisement -