सिर्फ एक SMS से इंडेन गैस(Indane Gas) कनेक्शन को आधार (AADHAAR) से कराएं लिंक, कभी भी नहीं अटकेगी गैस सब्सिडी

0
691
- Advertisement -

यदि आप इंडेन गैस के उपभोक्ता हैं और आपकी गैस सब्सिडी की राशि आपके बैंक अकाउंट में नहीं आ रही है तो जब आप इंडेन गैस कनेक्शन और अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा लें। उसके बाद आपके अकाउंट में गैस सब्सिडी की राशि आने लगेगी। ये चीजें आप गैस एजेंसी में जाकर,  ऑनलाइन और IVRS  के जरिये भी करा सकते हैं।

अगर आपने इंडेन गैस कनेक्शन  लिया है तो ये खबर आपके लिए यह जरूरी है। आपको अपने कनेक्शन को आधार (Aadhar) के साथ लिंक कराना जरूरी होता है। अगर आप यह नहीं करेंगे तो आपकी सब्सिडी राशि आपके बैंक अकाउंट में नहीं आएगी। जब आप इंडेन गैस कनेक्शन और अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा लेते हैं तो आपके अकाउंट में गैस सब्सिडी (gas subsidy) राशि आने लगेगी। यह आप काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं जो कि बेहद ही आसान है। वैसे तो आप कई तरह से लिंक करा सकते हैं।  यह काम आप चाहें तो अपनी गैस एजेंसी में जाकर, ऑनलाइन और IVRS के जरिये भी करा सकते हैं, लेकिन इसमें एसएमस (SMS) और कस्टमर केयर में एक कॉल से लिंक कराना सबसे आसान है।

- Advertisement -

SMS से ऐसे कराएं लिंक:-

सबसे पहले आपको यह मालूम करना होगा कि इंडेन गैस एजेंसी में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं। यदि नहीं तो बिना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के गैस कनेक्शन और आधार को लिंक नहीं करा सकेंगे। अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो एक एसएमएस भेजना होता है। इसमें मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें IOC<गैस एजेंसी के टेलीफोन नंबर का एसटीडी कोड><कस्टमर नंबर>। गैस एजेंसी वाले का नंबर जानने के लिए http://indane.co.in/sms_ivrs.php पर विजिट कर सकते हैं। मैसेज भेजने पर आपका नंबर गैस एजेंसी के द्वारा रजिस्टर कर दिया जाएगा। इसके बाद आपको आधार नंबर और गैस कनेक्शन को लिंक करने के लिए ऐक एसएमएस भेजना है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें UID<आधार नंबर> और उसे उसी नंबर (गैस एजेंसी का नंबर) पर भेज दें। ऐसा करने पर आपका गैस कनेक्शन आधार के साथ लिंक हो जाएगा और आपको कन्फर्मेशन मैसेज मोबाइल फोन पर आ जाएगा।

कॉल करके भी आप अपना आधार कार्ड को लिंक करा सकते हैं:-

अगर आपने इंडेन गैस कनेक्शन लिया है तो आप महज एक फोन कॉल के जरिये भी गैस कनेक्शन को आधार के साथ लिंक करा सकते हैं। कॉल से लिंक कराने के लिए गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 2333 555 पर कॉल करना होता है। या आप कस्टमर केयर कर्मचारी को अपना आधार नंबर बताकर अपने गैस कनेक्शन को उससे लिंक कराने के लिए कह सकते हैं।

स्पेशल डेस्क

कोशी की आस @नई दिल्ली

- Advertisement -