- Advertisement -
कभी कड़कती धूप तो,
कभी ठंडी छांव है जिंदगी;
कभी कोयल की कूक तो,
कभी कौए की कांव है जिंदगी;
कभी सुहाना सफर तो,
कभी ठहराव है जिंदगी;
कभी नर्म मरहम तो,
कभी सख्त घाव है जिंदगी;
कभी प्रेम मिलाप तो,
कभी अलगाव है जिंदगी !!
प्रिया सिन्हा
- Advertisement -
- Advertisement -